नहीं मिले जरूरी उपकरण, जमा कराए गए ट्रेड लाइसेंस
उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो में एनएच 33 और डिमना रोड स्थित मारुति सुजुकी एरिना, सैनी ऑटो पार्ट्स, श्री साई कार सेल्स प्राइवेट लिमिटेड और आदित्य विजन के शोरूम में फायर ऑडिट किया गया. किसी के पास फायर एनओसी नहीं मिला. इन सभी को निर्देश दिया गया कि फायर सेफ्टी का एनओसी लें और मानकों के आधार पर फायर सेफ्टी के उपकरण लगाएं. तीन दिन के अंदर मानगो नगर निगम में ट्रेड लाइसेंस जमा करने का निर्देश दिया गया है.
फायर एनओसी जमा करने के बाद ट्रेड लाइसेंस मिलेगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी. कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि फायर ऑडिट के लिए गठित टीम अब प्रतिदिन नगर निगम क्षेत्र में प्रतिष्ठान, दुकान और शोरूम का फायर ऑडिट करेगी और जिन लोगों ने बिना फायर एनओसी के ट्रेड लाइसेंस लिया है. उनके ट्रेड लाइसेंस जमा कराए जाएंगे और फायर एनओसी के बाद ही ट्रेड लाइसेंस दिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।