उदित वाणी जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सिग्नल के पास कार की चपेट में आने से मौत के शिकार हुए मानगो डिमना रोड सुभाष कॉलोनी रोड नंबर-2 निवासी सुरेंद्र तिवारी के परिजनों को मुआवजे पर सहमति बन गई है. समझौते के तहत उनके परिवार को बतौर मुआवजा 6 लाख रुपये और बेटे को बालिग होने तक मासिक वेतन दिया जाएगा. इसे लेकर मानगो के बाबा ट्रांसपोर्ट कंपनी ने अपनी सहमति दे दी है. ये वही कंपनी है जहां सुरेन्द्र तिवारी काम करते थे. इससे पहले परिजन मुआवजे की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने पर अड़े थे. वहीं, ट्रांसपोर्ट के मालिक अस्पताल आकर बात करने में देर कर रहे थे. तभी मौके पर मौजूद भाजपा नेता विकास सिंह समेत अन्य ने ट्रांसपोर्टर को एमजीएम अस्पताल में बुलाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर कार्यालय में शव के साथ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई. ट्रांसपोर्टर को कहा गया कि कार्य के दौरान अगर कोई मजदूर मरता है तो उसके परिवार को सरकार की ओर से तय मुआवजा देने की जवाबदेही कंपनी की ही होती है. बताया गया कि सुरेंद्र तिवारी के दो छोटे बच्चे हैं. इसी को लेकर ट्रांसपोर्टर से सुरेंद्र तिवारी की पत्नी के नाम पर छह लाख रुपये एवं स्वर्गीय सुरेंद्र तिवारी के नाबालिग बेटे को बालिग होने तक हर महीने पिता का वेतन देने पर सहमति बनी. उसके बाद शव को एमजीएम अस्पताल से पोस्टमार्टम ले जाया गया. मौके पर विजय तिवारी, विकास तिवारी, कन्हैया ओझा सहित मोहल्ले अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।