उदित वाणी जमशेदपुर: सिदगोड़ा में मनप्रीत पाल की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को ही चार आरोपियों को जेल भेजा था. इधर पुलिस ने मामले में राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है. राहुल गुप्ता मनप्रीत की हत्या के आरोप में जेल गए गौरव गुप्ता का भाई है. पुलिस ने जांच में पाया है कि मनप्रीत की हत्या में राहुल की भी संलिप्तता सामने आई है. जुलाई 2021 में राहुल गुप्ता के घर के बाहर फायरिंग की गई थी जिसमें पुलिस ने जांच के बाद मनप्रीत को जेल भेजा था. पुलिस को यह सबुत मिले है कि राहुल घटना के समय मनप्रीत के घर के बाहर रेकी कर रहा था. राहुल की संलिप्तता से यह बात सामने आ रही है कि राहुल ने बदला लेने के लिए ही मनप्रीत की हत्या करवाई है. परिजनों ने अंतिम संस्कार की शुरू की तैयारी.
इधर, पुलिस द्वारा मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है. परिजन सिख समाज के साथ टीएमएच पहुंचा जहां से शव को लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दे कि बुधवार को राहुल सिंह, अक्षय सिंह, गौरव गुप्ता और नवीन के अलावा अन्य अपराधियों ने मनप्रीत के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।