पहले सैरात की दुकानों का किराया 20 से 50 रुपये अब देना होगा 800 गुणा बढ़ाकर 16 हजार से 57 हजार रुपये
उदित वाणी जमशेदपुर : शहर के 10 सैरात के बाजारों का अधिग्रहण जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने टाटा स्टील से अपने हाथों में ले लिया है पहले इन दुकानों से टाटा स्टील किराया वसूल किया करती थी लेकिन अब जेएनएसी किराया वसूल करेगी. टाटा स्टील सैरात बाजार को एक मई से जमशेदपुर अक्षेस को सौंप दिया. अब जेएनएसी ने इन दुकानों के किराए का निर्धारण किया है पहले जहां सैरात की दुकानों का किराया 20 से 50 रुपये अब देना पड़ता था वहीं अब इसमें 800 गुणा बढ़ाकर 16 हजार से 57 हजार रुपये कर दिया गया है. दुकानदारों को स्क्वायर फीट के हिसाब से किराया देना पड़ेगा. नए किराया निर्धारण के अनुसार जेएनएसी ने किराया वसूली के लिए दुकानदारों को नोटिस भेजना भी शुरु कर दिया है. शुक्रवार को इस नोटिस के विरोध में साकची के रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी दुकानदारों के साथ आपात बैठक की. जिसमें दुकानदारों ने अक्षेस के नए आदेश को काला कानून बताया और इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करनी की रणनीति तैयार की. सभी दुकानदारों ने कहा कि हम सभी दुकानदार इस मामले में एकजुट हैं और जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा, हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. बैठक में डालडा लाइन, पान लाइन, कपड़ा लाइन, बाटा चौक, रुई लाइन, भोला महाराज लाइन, संजय मार्केट, मनिहारी लाइन, मसाला पट्टी, लोहा लाइन, अपन्ना लाइन सहित झंडा चौक के आसपास के दुकानदार शामिल हुए.
आज काला बिल्ला लगा दुकानदार निर्णय का करेंगे विरोध, डीसी को सौपेंगे ज्ञापन
सैरात की दुकानों के किराए में किए गए बढ़ोत्तरी को लेकर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में शुक्रवार को दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रशासन के किराया निर्धारण के निर्णय को अव्यवाहरिक बताया गया इस बैठक में काफी संख्या में दुकानदार व सभी चैंबर के अधिकारी मौजूद थे. एक स्वर में सभी इसका बढ़े हुए किराया का विरोध किया. निर्णय लिया गया कि आज सभी दुकानदार काला बिल्ला लगाकर प्रशासन के निर्णय का विरोध करेंगे. शनिवार को उपायुक्त से मिलकर इस मामले में दुकानदारों का पक्ष रखा जाएगा. प्रशासन ने एसडीओ की अध्यक्षता में एक कमिटी बना कर किराया का निर्धारण कर दिया गया. सैरात के बाजार में दुकानदार चार पांच पुश्त से दुकान चला रहे हैं एक बार में 800 प्रतिशत तक किराया में बढ़ोत्तरी करना कहीं से भी उचित नहीं है. प्रशासन को सभी स्टेक होल्डर से मिल कर उनका मंतव्य जानकार ही किराया में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लेना चाहिए था.
बैठक में चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, नितेष धूत, महेश सोंथालिया, अनिल मोदी, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के राजा भाई, फैशन वल्र्ड के सोनु बिंद्रा सहि सैंकड़ों की संख्या में सैरात बाजार के दुकानदार मौजूद थे.
सैरात दुकानों की संख्या, क्षेत्रफल, किराया व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
10 सैरात बाजार के दुकान की संख्या व किराया प्रति स्क्वायर फीट
साकची 3644 – 80 रुपये प्रति स्क्वायर फीट
बारीडीह 606 – 50 रुपये प्रति स्क्वायर फीट
गोलमुरी 347 – 64 रुपये प्रति स्क्वायर फीट
सोनारी 233 – 50 रुपये प्रति स्क्वायर फीट
कदमा 567 – 55 रुपये प्रति स्क्वायर फीट
सिदगोड़ा 280 – 65 रुपये प्रति स्क्वायर फीट
धतकीडीह 43 – 45 रुपये प्रति स्क्वायर फीट
बर्मामाइंस 306 – 31 रुपये प्रति स्क्वायर फीट
मनीफीट कालीमाटी 52 – 19 रुपये प्रति स्क्वायर फीट
बिष्टुपुर 1640 – दर का निर्धारण नहीं हुआ है.
कहां कितने प्रतिशत की हुई वृद्धि
साकची : 800 प्रतिशत
बारीडीह : 500 प्रतिशत
गोलमुरी : 640 प्रतिशत
सोनारी : 500 प्रतिशत
कदमा : 550 प्रतिशत
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।