उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा कमिंस में ग्रेड को लेकर चल रही रायशुमारी के तहत शुक्रवार को मेटेरियल विभाग के कर्मचारियों से सुझाव लिए गए. अब तक आए सुझाव में कर्मचारियों का कहना है कि ग्रेड की अवधि तीन साल की बजाय दो साल होनी चाहिए.
कर्मियों ने कहा कि जब अधिकारी का ग्रेड हर साल रिवाइज होता है तो फिर कर्मचारियों का ग्रेड भी दो साल पर होना चाहिए. ग्रेड की अवधि को कम करने के साथ ही टाटा स्टील की तर्ज पर कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा की मांग गई. टाटा स्टील में कर्मचारी के रिटायर होने के बाद पति-पत्नी को आजीवन ओपीडी से लेकर सारी मेडिकल सुविधाएं मिलती है.
यही नहीं बेसिक में भी अधिकतम बढ़ोतरी की मांग की गई. कर्मचारियों की ओर से आ रहे इन सुझावों को समेकित कर चार्टर ऑफ डिमांड बनाया जाएगा. रायशुमारी का यह सिलसिला 14 जून तक चलेगा. उल्लेखनीय है कि यूनियन चुनाव में देरी होने के कारण ग्रेड समझौता अभी तक नहीं हो पाया है. कर्मचारियों का ग्रेड एक अप्रैल से लंबित है. बताया जा रहा है कि अगले माह तक ग्रेड समझौता हो जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।