उदित वाणी, रांची: राज्य सरकार द्वारा झारखंड पुलिस सेवा के अबतक डीएसपी रैंक के 28 पदाधिकारियों का चयन आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नति के लिए किया गया है और चयनित उक्त 28 डीएसपी की सूची यूपीएससी को भेजी जायेगी. ज्ञात हो कि आईएएस में प्रोन्नति के लिए राज्य में 25 पद रिक्त है. वहीं यूपीएससी की गाइडलाइंस के अनुसार जितनी रिक्ति होती है.
उसके तीन गुना अधिक नाम यूपीएससी को भेजने का प्रावधान है अर्थात 25 रिक्तियों के विरूध्द नियमतः 75 नाम यूपीएससी को भेजे जाने चाहिए. परन्तु राज्य सरकार ने मानकों के अनुसार सिर्फ 28 डीएसपी को ही प्रोन्नति योग्य पाया है और बताया गया है कि इस सूची में भी फेरबदल किया जा सकता है. जबकि डीएसपी से आइपीएस में प्रोन्नति का मामला वर्ष 2016 से लटका हुआ है.
यूपीएससी को भेजी जानीवाली चयनित डीएसपी की सूची
सरोजनी लकड़ा, अमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर, दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, अविनाश कुमार, मनीष टोप्पो, डा कैलाश करमाली, पीतांबर सिंह खेरवार व रोशन गुड़िया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।