उदित वाणी, जमशेदपुर: मानवाधिकार कार्यकर्ता किशोर कुमार वर्मा ने जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर छाया नगर में संचालित प्राथमिक विद्यालय स्कूल में गर्मी छुट्टी के दौरान बच्चों को दी जाने वाली मिड डे मिल का पैसा आज तक न मिलने की शिकायत की है. उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग भी की है.
ज्ञात हो कि पूर्व में भी श्री वर्मा ने नव प्राथमिक विद्यालय, छाया नगर में संचालित स्कूल में पौष्टिक आहार सहित विभिन्न मदों में बच्चों के लिए आ रही राशि की गलत तरीके से निकासी या बच्चों तक पैसा नहीं पहुंचने की संभावना व्यक्त की थी. यह भी कहा था कि उक्त स्कूल में प्रबंधन समिति द्वारा अनियमितता बरती जा रही है.
उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की थी. इसपर जिला शिक्षा अधीक्षक ने क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विगत 12 मई को पत्रांक 1569 के जरिए संयुक्त रूप से जांच कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था, लेकिन आज तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. अब उन्होंने मिड डे मिल का पैसा नहीं मिलने पर आपत्ति जताई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।