उदित वाणी, जमशेदपुर: डॉ. एन सिंह द्वारा पिछले 31 वर्षों से अपनी मां स्व. गंगा देवी की स्मृति में निशुल्क ऑपरेशन कैंप का आयोजन करते आ रहे हैं. हर साल 2 महीने के लिए कैंप का आयोजन होता है. इस क्रम में इस साल भी कैंप का आयोजन हो रहा है जो 15 अप्रैल से शुरू है और 15 जून तक चलेगा.
इस दौरान अपेंडिक्स, हाइड्रोसील, हर्निया के अलावा शरीर में पाए जाने वाले छोटे-बड़े ट्यूमर, आंत में ट्यूमर, ओवरी, यूट्रस का ऑपरेशन होगा. पहले दिन जांच के बाद ऑपरेशन की तारीख दी जाएगी. शिविर का लाभ बीपीएल राशन कार्ड धारक, सेना के परिवार के लोग, दिव्यांग, कोरोना के समय परिवार के सदस्य खो चुके लोग, दैनिक मजदूर और किसान, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, ठेला, रिक्शा और टेम्पो चालक ले सकते हैं.
कैंप में यूरोलॉजिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ और डेंटल सर्जन भी शामिल होंगे. इस दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी मरीजों का तय तिथि के बाद भी ऑपरेशन किया जाएगा.
डॉ. एन सिंह के मुताबिक इस शिविर के आयोजन का मकसद यह है कि पैसों के अभाव में भी इलाज संभव हो सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।