उदित वाणी, जमशेदपुर: पंचायत चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी को लेकर एसडीएम से शिकायत की गई है. पोटका प्रखंड की कुलडीहा पंचायत वार्ड संख्या नौ से वार्ड सदस्य पद की प्रत्याशी मीनू मांझी ने धालभूम अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) को पत्र सौंपकर मतगणना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.
मीनू मांझी के अनुसार उनके वार्ड में कुल 303 मतदान हुआ था. मतगणना में उन्हें 167 मत और सुमित्रा बेसरा को 115 मत मिले. 21 मत रद्द घोषित किए गए. इस तरह वह विजयी घोषित की गई.
मीनू मांझी का कहना है कि विजयी घोषित होने के बाद जब वह जीत का प्रमाण पत्र लेने निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी के पास गई तो बताया गया कि सुमित्रा बेसरा विजयी घोषित हुई हैं.
उन्हें जीत का प्रमाणपत्र दे दिया गया. धालभूम अनुमंडलाधिकारी को सौंपे शिकायत पत्र में मीनू मांझी ने
पोटका अंचलाधिकारी पर बेईमानी करने का आरोप लगाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।