उदित वाणी, जमशेदपुरः टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के चुनाव के बाद ग्रेड को लेकर कर्मचारियों के बीच रायशमुारी (वॉयस कलेक्शन) जारी है. 14 तक चलने वाली इस रायशुमारी में गुरुवार को क्वालिटी, टूलिंग और ऑफ्टर मार्केट के कर्मचारियों के बीच रायशुमारी हुई और ग्रेड पर उनके विचार जाने गये. बताया जाता है कि अधिकतर कर्मचारी तीन साल का ग्रेड और बेसिक में टाटा मोटर्स से ज्यादा की बढ़ोतरी चाहते हैं.
14 जून के बाद कर्मचारियों की ग्रेड पर आई राय के आधार पर यूनियन की ओर से चार्टर ऑफ डिमांड बनाया जाएगा और ग्रेड वार्ता के लिए प्रबंधन को यह डिमांड सौंपा जाएगा. सूत्र बताते हैं कि प्रबंधन की कोशिश है कि जल्द से जल्द ग्रेड हो जाय. ऐसे में संभावना बन रही है कि जुलाई के मध्य तक टाटा कमिंस में ग्रेड समझौता हो जाएगा.
नई टीम के सामने बेहतर ग्रेड कराने की सबसे बड़ी चुनौती
काफी मशक्कत के बाद चुनकर आई नई टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती बेहतर ग्रेड कराने की है. पहली बार होगा, जब यूनियन में कोई बाहरी अध्यक्ष नहीं होगा. बाहरी अध्यक्ष होने से प्रबंधन पर बेहतर समझौता कराने का एक दबाव रहता था.
लेकिन अब देखना यह है कि नई टीम कर्मचारियों की उम्मीद के अनुसार तीन साल का ग्रेड करा पाती है कि नहीं? यही नहीं बेसिक में बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी कराने की जिम्मेवारी भी नई टीम पर होगी.
अमूमन टाटा मोटर्स की तर्ज पर होते आए ग्रेड समझौते के बाद माना जा रहा है कि कहीं टाटा कमिंस में भी ग्रेड की अवधि तीन साल से बढ़कर चार साल नहीं हो जाय. उधर, चुनाव के बाद जो यूनियन नेता या कर्मचारी उम्मीद
किए हुए थे कि अनूप सिंह विदेश दौरे से आने के बाद प्रशासन से शिकायत करेंगे, वे हो रही देरी से अब
नाउम्मीद होने लगे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।