उदित वाणी, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला लगभग 90 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां 11 प्रखंड हैं. नियमत: बीडीओ, सीओ सहित प्रखंड में कार्यरत अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय में रह कर ही कार्यो को संपादित करना है. इसके लिए सरकार द्वारा बाकायदा प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही इनके रहने के लिए आवास बनाये गये लेकिन शायद ही जिले का कोई ऐसा प्रखंड हो जहां के आवासीय परिसर में अधिकारी रहते हों. किसी स्थान पर भले ही कर्मचारी रहते हुए मिल जाएंगे लेकिन अधिकारी तो जिला मुख्यालय जमशेदपुर से ही लंबी दूरी तय कर अपने कार्यालय जाते हैं जिसके कारण पैसे और समय की तो बर्बादी होती ही है समय पर अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं मिलते. प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए आवास खंडहर में बदल चुके हैं.
एक-दो कर्मचारियों को छोड़ कोई नहीं रहता
जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में कर्मचारियों के रहने के लिए आवास का निर्माण कराया गया है, लेकिन एक-दो कर्मचारियों को छोड़कर कोई कर्मचारी उक्त घरों में नहीं रहता है. इसके कारण कई कर्मचारी आवास भी खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. साथ ही वहां भी जंगल-झाड़ उग आए हैं. बताया जाता है कि कई कर्मचारी दूसरे प्रखंड क्षेत्रों में अपने आवास अथवा भाड़े के घर में रहते हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष मित्तल लड़ चुके हैं लंबी लड़ाई
अधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय में ही रहने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष मित्तल लंबी लड़ाई लड़ चुके हैं. इसके लिए उन्हें जिला मुख्यालय में धरना पर भी बैठना पड़ा था. इन्होंने जमशेदपुर से सभी प्रखंड मुख्यालय की दूरी के हिसाब से आने जाने में होने वाले ईधन की खपत का भी ब्योरा सरकार को समर्पित किया था. लेकिन इनके आंदोलन का भी कोई परिणाम नहीं निकला.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।