उदित वाणी, रांची: पूजा सिंघल के खिलाफ खनन घोटाले व मनी लांड्रिंग मामले में चल रही जांच के आलोक में प्रवर्तन निदेशालय [ईडी] द्वारा पूछताछ के लिए समन किए जाने के बावजूद पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला खनन पदाधिकारी [डीएमओ] संजय शर्मा अबतक ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. उन्होंने ईडी से पूर्व में समय भी मांगा था। परन्तु उसकी अवधि समाप्त हो चुकी है.
अब ईडी की ओर से उन्हें रिमाइंडर भेजने की तैयारी की जा रही हैं और रिमाइंडर के बाद भी पूछताछ के लिए ईडी के सामने उपस्थित नहीं होने पर डीएमओ को गिरफ्तार किया जा सकता है. बताया गया है कि पूर्वी सिंहभूम के जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके ईडी के समक्ष पेश होने में आनाकानी कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।