केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा होंगे मुख्य अतिथि
उदित वाणी, जमशेदपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्र सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जमशेदपुर आयकर विभाग की ओर से 11 जून को सायक्लोथॉन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. आयकर विभाग जमशेदपुर के प्रधान आयकर आयुक्त शिशिर धमीजा ने बुधवार को कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो होंगे. कार्यक्रम 11 जून को सुबह 8 बजे सर्किट हाउस क्रिकेट मैदान से आरंभ होगा. शहर में 5 किलोमीटर की दूरी को तय करने के बाद यह पुनःक्रिकेट मैदान में आएगा. इस साइकिलिंग में आयकर विभाग के अलावा चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संस्थान के लोग भी शामिल होंगे.
धमीजा ने बताया कि साइक्लोथॉन का मकसद आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने पर्यावरण को बचाना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।