उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 24 मई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है. इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है. आप जीवनभर शुक्र ग्रह से प्रभावी रहेंंगे. आपका व्यक्तित्व प्रतिभाशाली होगा. आपका जीवन शान्ति और धैर्य का सूचक है. आपके जीवन में आकस्मिक घटनाएँ घटित होगी. आप में ईष्र्या की भावना अधिक रहेगी. तुरन्त निर्णय लेना एवं दूरदर्शिता आपके सफलता में सहायक होगा. स्वयं की प्रतिभा एवं प्रयत्नों से ही आप कामयाबी हासिल कर पायेंगे. सौन्दर्य संस्कृति-संगीत प्रेम के प्रति आपका रुझान अधिक रहेगा. आपकी याददास्त श्रेष्ठ रहेगी. आप हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहेंगे. आप भावुकता से ओत-प्रोत रहेंगे. दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा. परोपकार की भावना आप में अधिक रहेगी. कठिनाइयों के समय भी आप प्रसन्नचित्त रहेंगे. आप स्पष्टवादी प्रवृत्ति के होंगे. स्पष्टवादिता कभी आपके लिए घातक भी हो सकती है. फैशन सम्बन्धी वस्तुओं पर आप अधिक व्यय करेंगे. सुख-समृद्धि के लिए अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा व अर्चना नियमित रूप से करें. अपने दैनिक जीवन में हल्का नीला एवं सफेद रंग का प्रयोग अधिकतम करें. कनिष्ठा अंगुली में चाँदी की अँगूठी धारण करें. शुक्र यन्त्र धारण करें. मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें. सदाचार का पालन सदैव करें. आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
बछेंद्री पाल (Indian mountaineer)
24 मई, 1954
आर्य बब्बर (Indian actor)
24 मई, 1981
- मन्त्र : ॐ शुं शुक्राय नम:
- व्रत : शुक्रवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 6, 15, 24
- अंक : 4, 5, 8
- मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
- वर्ष : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
- रंग : हल्का नीला एवं सफेद
- जन्मरत्न : हीरा
- उपरत्न : सफेद पुखराज
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 अप्रैल से 21 मई, 23 सितम्बर से 20 अक्टूबर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।