उदित वाणी, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने आज राजधानी दिल्ली में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक और उससे उत्पन्न जनजीवन की कठिनाइयों की विस्तृत जानकारी दी.
लगातार बढ़ रहा है हाथियों का उपद्रव
डॉ. गोस्वामी ने मंत्री को बताया कि चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, घाटशिला, चांडिल और नीमडीह क्षेत्र के जंगलों से सटे गांवों में हाथियों की आवाजाही आम हो गई है. बीते तीन वर्षों में हाथियों के हमले में कई ग्रामीणों की जान जा चुकी है. इसके साथ ही हजारों एकड़ में फैली धान की फसलें प्रतिवर्ष नष्ट हो जाती हैं.
भय में जी रहे हैं ग्रामीण
हाथियों की संभावित चहलकदमी के भय से ग्रामीण रात्रि में सोने के बजाय पहरा देने को विवश हैं. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है. इस भयावह स्थिति के बावजूद राज्य की झामुमो गठबंधन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
सरकार से ठोस कार्ययोजना की मांग
डॉ. गोस्वामी ने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि कोल्हान क्षेत्र के लिए एक दीर्घकालिक और प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए, जिससे मानव-हाथी संघर्ष को नियंत्रित किया जा सके और ग्रामीणों को राहत मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।