उदित वाणी, रांची: झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी की ओर से “राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना” को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन आईपीएच, नामकुम परिसर में किया गया. यह कार्यशाला राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले बोर्ड, निगम और विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों के लिए आयोजित की गई थी.
ऑनलाइन प्रक्रिया की अनिवार्यता पर बल
कार्यशाला को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक अबु इमरान ने स्पष्ट किया कि यह स्वास्थ्य बीमा योजना पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया पर आधारित है. इसमें किसी भी प्रकार की ऑफलाइन भागीदारी का प्रावधान नहीं रखा गया है.
पंजीकरण की प्रक्रिया: सहमति पत्र से सत्यापन तक
वरिष्ठ परामर्शी एवं डाटा एनालिस्ट अंशु कुमार ने योजना में शामिल होने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई. उन्होंने कहा कि—
संबंधित संस्थानों के विभागाध्यक्षों को योजना में भागीदारी हेतु सहमति पत्र प्रस्तुत करना होगा.
सभी कर्मचारियों का विवरण विहित प्रपत्र में जमा करना अनिवार्य होगा.
वास्तविक कर्मियों की संख्या के आधार पर एकमुश्त राशि झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी (JSAS) को जमा करनी होगी.
इसके पश्चात संबंधित पोर्टल सक्रिय हो जाएगा और कर्मचारी आवेदन कर सकेंगे.
विभागाध्यक्षों द्वारा ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन कर डाटा JSAS को भेजा जाएगा.
डीडीओ व एचओडी की भूमिका पर जानकारी
वरिष्ठ परामर्शी विवेक कुमार नायक ने कार्यशाला में पंजीकरण की प्रक्रिया की बारीकियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि DDO या HOD स्तर पर आवेदन की स्वीकृति के बाद पूरी प्रक्रिया किस तरह आगे बढ़ती है, यह संस्थागत समन्वय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस कार्यशाला में टाटा AIG के चीफ मैनेजर मुकेश पराशर, जैपआईटी के CEO राजकुमार समेत झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।