उदित वाणी, जमशेदपुर: लौहनगरी में गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे ‘स्पेशल समर कैंप – चैप्टर 3’ का पोस्टर आज विधिवत रूप से लोकार्पित किया गया. यह कैंप विशेष रूप से कुष्ठ प्रभावित परिवारों के बच्चों के लिए समर्पित है, जो 26 मई से 31 मई तक गांधी आश्रम, बाराद्वारी, साकची में आयोजित होगा.
समाज के हाशिये पर खड़े बच्चों को मिलेगा मंच
यह समर कैंप न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि एक सकारात्मक सामाजिक प्रयोग भी है. गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने जानकारी दी कि यह झारखंड का पहला ऐसा नि:शुल्क समर कैंप है, जो कुष्ठ परिवारों एवं निम्न-मध्यमवर्गीय बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में प्रयासरत है.
पोस्टर लोकार्पण में चिकित्सकों और सामाजिक संगठनों की सहभागिता
पोस्टर लोकार्पण जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम में हुआ. इस अवसर पर डॉ. मृत्युंजय धवड़िया (जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी), डॉ. राजीव लोचन महतो (जिला कुष्ठ परामर्शी), तथा जवाहर राम पासवान (उपाध्यक्ष, अपाल इंडिया) ने संयुक्त रूप से पोस्टर का अनावरण किया.
शिक्षा, कला और सुरक्षा – तीनों को समेटता है यह कैंप
समर कैंप में बच्चों को नाटक, नृत्य, संगीत, चित्रांकन जैसी रचनात्मक विधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता, ‘गुड टच-बैड टच’, आत्मरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों की भी जानकारी दी जाएगी. मार्शल आर्ट्स की प्रारंभिक शिक्षा भी दी जाएगी, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास का विकास हो सके.
उद्देश्य: शिक्षा से लेकर आत्मनिर्भरता तक
इस समर कैंप का मूल उद्देश्य है – नैतिक मूल्यों की शिक्षा, सामाजिक गतिविधियों से जुड़ाव, हिंसा और नशा से दूरी तथा छिपी प्रतिभाओं को मंच देना. आयोजकों का मानना है कि जब इन बच्चों को उचित दिशा, साधन और प्रेरणा मिलेगी, तब वे भी समाज के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे.
सहयोग की अपील: समाज के हर वर्ग से भागीदारी की अपेक्षा
गीता थिएटर ने समर कैंप को सफल बनाने हेतु शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों, संस्थाओं और औद्योगिक घरानों से सहयोग की अपील की है. उनका कहना है कि इस सहयोग से ही यह प्रयास और भी प्रभावशाली रूप में साकार हो सकेगा.
सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की गई उम्मीदें
पोस्टर लोकार्पण की तस्वीरें गीता थिएटर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की गई हैं. संस्था ने आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों, चिकित्सकों एवं संगठनों के प्रति आभार जताया है और समर कैंप को सफल बनाने के लिए सामाजिक भागीदारी की भावना का स्वागत किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।