उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्य इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने संस्थान के उपनिदेशक सुजय कुमार के नेतृत्व में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात का उद्देश्य न केवल संवाद स्थापित करना था, बल्कि उन्हें “सांसद रत्न” की उपाधि मिलने पर सम्मानित कर शुभकामनाएं भी देना था.
अंगवस्त्र और गुलदस्ते के साथ हुआ सम्मान
छात्रों ने सांसद विद्युत वरण महतो को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर छात्रों ने सांसद को “सांसद रत्न” की उपाधि प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई भी दी. कार्यक्रम में आपसी संवाद और प्रेरणादायी विचारों का आदान-प्रदान हुआ.
प्रमाण पत्र वितरण: छात्रों की उपलब्धि को मिला मान
सम्मान समारोह के पश्चात संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिन छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, उनमें जेनिथ फोर्ज कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत संदीप कुमार, अविनाश कुमार और अभिजीत कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे.
संस्थान निदेशक की शुभकामनाएं
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ. बी. कुमार ने भी सांसद विद्युत वरण महतो को “सांसद रत्न” की उपाधि मिलने पर हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए यह एक प्रेरणास्रोत क्षण है और उन्हें समाजसेवा व तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा मिलनी चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।