उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:36 am, सूर्यास्त: 06:45 pm
गुरुवार, ज्येष्ठ
Day: International Day for Biological Diversity (अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस)
हर वर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पृथ्वी पर जीवन की विविधता को संरक्षित करने और उसके महत्व के प्रति जनजागृति फैलाना है. जैव विविधता न केवल पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में सहायक होती है, बल्कि यह मानव जीवन, कृषि, चिकित्सा और जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस दिन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र द्वारा किया जाता है, और हर साल इसकी एक विशेष थीम होती है जो प्रकृति संरक्षण के किसी अहम पहलू को उजागर करती है.
आज का पंचांग
22 मई 2025, गुरुवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – ज्येष्ठ
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – दशमी
# नक्षत्र – पूर्वभाद्रपदा शाम 05:34 तक
# योग – विष्कंभ रात्रि 09:45 तक
# राहु काल – दोपहर 12:10 से 01:49 बजे तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:07 से 05:09 तक
# अमृत मुहूर्त – प्रातः 06:02 से 07:42 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।