उदित वाणी रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस उपचुनावों में आदर्श आचार संहिता लागू करने को लेकर निर्वाचन आयोग के पत्र को चुनौती दे अथवा विश्वास रैली को लेकर लगाये गए गलत आरोपों पर माफी मांगे. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के पत्रांक 437/6/आईएनएसटी/2016-सीसीएस दिनांक 29 जून 2017 के में यह स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी वैसे जिले के किसी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है, जहा किसी राज्य का राजधानी है या वह मेट्रोपोलिटिन सिटी हैं अथवा वहां म्यूनिसिपल कारपोरेशन है, तो वहां सिर्फ विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में ही माॅडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होगा. पूरे जिले में माॅडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा के विश्वास रैली व दुनिया के सबसे बड़े पार्टी के अध्यक्ष पर माॅडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन करने का गलत आरोप लगाया है तथा झामुमो-कांग्रेस के नेताओं ने इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की भी मांग की हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे बेतुके आरोपों को भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. दीपक प्रकाश ने कहा कि सत्ताधारी दलों के पास जानकारी की भारी कमी है. उन्हें मामले में अध्ययन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से सत्ताधारी कांग्रेस झामुमो के कलेजे पर सांप लोट रहा है. उनका कलेजा फटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा के कार्यकर्ता सबसे ज्यादा चुनाव जीत कर आयें हैं. जिसमें जनजातीय समाज की प्रत्याशियों की संख्या सर्वाधिक है और गांवों में भाजपा की लोकप्रियता बढ़ी है. जिससे झामुमो-कांग्रेस को बैचेनी हो रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।