उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची स्थित होटल कैनलाइट में 19 मई को Canon इंडिया लिमिटेड और इसके झारखंड राज्य के अधिकृत वितरक मेसर्स एपेक्स कॉर्पोरेशन द्वारा एक विशेष ग्राहक मिलन समारोह और उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह आयोजन प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चला. इस अवसर पर ग्राहकों को कैनन के नवीनतम डिजिटल उत्पादों की झलक मिली. इनमें अत्याधुनिक डिजिटल प्रिंटर, फोटोकॉपियर, प्लॉटर, हाई स्पीड स्कैनर, कलर कॉपियर और डिजिटल कैमरा जैसे उत्पाद शामिल थे. प्रदर्शनी में भाग लेने वाले ग्राहकों को इन उपकरणों की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष देखने और समझने का अवसर मिला.
विश्वसनीयता का 50 वर्षों का अनुभव
Apex कॉर्पोरेशन, जिसकी स्थापना वर्ष 1974 में औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में हुई थी, पिछले पाँच दशकों से सेल्स और सर्विस के क्षेत्र में प्राइवेट, सरकारी व औद्योगिक ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ दे रहा है. यह संस्था इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ मिलकर आधुनिक तकनीकी समाधानों को आमजन तक पहुंचाने में अग्रणी रही है.
तकनीकी नवाचार की पहचान: कैनन इंडिया
Canon इंडिया लिमिटेड विश्वस्तरीय डिजिटल तकनीकी कंपनी है जो प्रिंटिंग, स्कैनिंग, कॉपी और इमेजिंग समाधान में वैश्विक स्तर की गुणवत्ता प्रदान करती है. इसके उपकरण व्यापारिक प्रतिष्ठानों से लेकर रचनात्मक पेशेवरों तक की विविध आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं.
ग्राहकों के लिए विशेष अवसर
Apex कॉर्पोरेशन के प्रतिनिधि राजन सिंह ने बताया कि यह आयोजन ग्राहकों को कैनन की नई तकनीकों से परिचित कराने और उनके अनुभव को समृद्ध बनाने का प्रयास है. उन्होंने बताया कि कैनन के प्रशिक्षित प्रतिनिधियों की टीम ग्राहकों को तकनीकी जानकारी प्रदान कर रही है जिससे वे अपने लिए उपयुक्त मॉडल का चयन कर सकें.
किफायती कीमतों पर आधुनिक समाधान
प्रदर्शनी में रखे गए उपकरणों को ग्राहकों ने नजदीक से देखा और उनकी कार्यप्रणाली को समझा. उन्हें विशेष छूट और किफायती दरों पर उपकरण क्रय करने की सुविधा भी प्रदान की गई.
संकल्पित सेवा, सतत विकास
Canon इंडिया के साथ मिलकर Apex कॉर्पोरेशन झारखंड राज्य में तकनीकी विकास को नई दिशा दे रहा है. ग्राहक सेवा और उपकरणों की उपलब्धता के क्षेत्र में इसकी प्रतिबद्धता इसे एक विश्वसनीय भागीदार बनाती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।