उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के हाल ही में रांची में हुए चुनाव में जमशेदपुर ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है. संस्था के तीन प्रमुख पदों में से दो – सचिव और कोषाध्यक्ष – पर शहर के प्रतिनिधियों ने जीत हासिल की है. सौरभ तिवारी को सचिव और अमिताभ घोष को कोषाध्यक्ष चुना गया है. इसके अतिरिक्त क्लब प्रतिनिधियों के रूप में डी. उमा महेश्वर राव, रत्नेश सिंह और परवेज जैसे नाम भी विजयी होकर आए हैं. इन परिणामों से स्पष्ट है कि आने वाले वर्षों में झारखंड क्रिकेट की दशा-दिशा तय करने में लौहनगरी की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है.
क्या बनेगा जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम?
जेएससीए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एस.के. बेहरा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की परिकल्पना को प्रमुखता से रखा था. अब जब शाहदेव टीम चुनाव जीत चुकी है, तो इस मांग पर नज़रें टिक गई हैं. माना जा रहा है कि उनकी टीम को इस मुद्दे को प्राथमिकता देनी होगी.
इसके साथ ही जेएससीए को कई समितियों और पदों पर मनोनयन करना है. उम्मीद की जा रही है कि जमशेदपुर से जुड़े अनुभवी और समर्पित क्रिकेट सेवी इन पदों पर नियुक्त किए जाएंगे. इससे स्थानीय स्तर पर क्रिकेट संरचना को मजबूती मिलेगी.
खोई हुई गरिमा की वापसी की उम्मीद
जेएससीए में पहले भी जमशेदपुर की अच्छी खासी भागीदारी रही है. अब शहरवासी आशा कर रहे हैं कि सचिव सौरभ तिवारी और कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष के नेतृत्व में जमशेदपुर क्रिकेट को उसकी खोई हुई प्रतिष्ठा फिर से प्राप्त होगी. क्लब लीग, ऑफिस लीग और स्कूल लीग जैसे आयोजन दोबारा शुरू होने की संभावनाएं भी प्रबल हो गई हैं.
शाहदेव टीम के संकल्प बन सकते हैं नई उम्मीदें
शाहदेव टीम के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्सुकता है. लोगों को उम्मीद है कि चुनाव में किए गए वादे ज़मीन पर उतरेंगे. कुछ प्रमुख संकल्प इस प्रकार हैं:
क्रिकेट से जुड़े सभी निर्णयों में खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करना.
चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता लाना.
जेएससीए टीमों को सभी प्रारूपों में शीर्ष 4 रैंक तक पहुँचाना.
वर्ष भर क्रिकेट गतिविधियों के साथ एक प्रभावशाली पिरामिड संरचना वाली अकादमी की स्थापना.
क्षेत्रीय इकाइयों के सहयोग से अत्याधुनिक पुनर्वास केंद्र का निर्माण.
स्कूल और लीग संरचना का मानकीकरण और प्रदर्शन ट्रैकिंग की व्यवस्था.
बीसीसीआई में जेएससीए की भूमिका को मजबूत बनाना.
पूर्वी भारत में क्रिकेट हब के रूप में जेएससीए के बुनियादी ढांचे को विकसित करना.
उच्च प्रदर्शन कार्यक्रमों के माध्यम से घरेलू क्रिकेट का स्तर ऊँचा उठाना.
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में अकादमी संचालन.
झारखंड प्रीमियर लीग का पुनरुद्धार, डिजिटल प्रसारण और प्रायोजन के साथ.
महिला क्रिकेट के लिए समर्पित प्रशिक्षण और नियमित टूर्नामेंट.
जिलों में बुनियादी ढाँचा विकसित करने की पहल.
प्रतिभा खोज और निगरानी तंत्र की स्थापना.
पूर्व खिलाड़ियों को कोचिंग और मार्गदर्शन में शामिल करना.
अंपायरिंग और स्कोरिंग को करियर विकल्प के रूप में बढ़ावा देना.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।