उदित वाणी, जमशेदपुर: लगभग बीस वर्षों के लंबे अंतराल के बाद जमशेदपुर एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है. 25 मई को लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला का आगमन होने वाला है. वे सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस गरिमामय आयोजन का स्थल लोयोला स्कूल का फेसी ऑडिटोरियम होगा, जहाँ कार्यक्रम पूर्वाह्न 11.45 बजे से आरंभ होगा. यह पहला अवसर है जब ओम बिरला जमशेदपुर की धरती पर कदम रखेंगे, जिसे लेकर चैम्बर की ओर से विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं.
कौन-कौन होंगे विशेष अतिथि?
कार्यक्रम में ओम बिरला के साथ कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियाँ भी उपस्थित रहेंगी. इनमें केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तथा सिंहभूम के सांसद विद्युतवरण महतो प्रमुख हैं. चैम्बर ने इस आयोजन को भव्य स्वरूप देने की ठानी है. कोल्हान क्षेत्र के व्यापारी और उद्यमी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके साथ ही शहर की सभी प्रमुख सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं को आमंत्रण भेजा गया है. कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु चैम्बर की टीम सक्रिय रूप से कार्यरत है.
मनोहर जोशी के बाद पहली बार
जमशेदपुर में लोकसभा अध्यक्ष का यह दौरा लगभग दो दशक के अंतराल के बाद हो रहा है. इससे पूर्व लोकसभा के तत्कालीन स्पीकर मनोहर जोशी ने एक युवा मंच के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शहर का दौरा किया था. उस समय वे शिवसेना सांसद के रूप में लोकसभा के अध्यक्ष बने थे, जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी. हालाँकि, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर के रूप में कड़िया मुंडा ने कई बार जमशेदपुर की यात्रा की थी, लेकिन पूर्णकालिक स्पीकर के तौर पर यह दौरा एक विशिष्ट महत्व रखता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।