उदित वाणी, सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ चांडिल के चिलगू-चाकुलिया स्थित दिवंगत झारखंड आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता कपूर कुमार टुडू के पैतृक आवास पहुंचे.
श्रद्धांजलि एवं शोक संवेदना
मुख्यमंत्री ने दिवंगत कपूर कुमार टुडू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी स्मृति को सम्मानित किया और गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की. शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्होंने उन्हें ढाढस बंधाया तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
नाते-रिश्ते की जुड़ाव
विदित हो कि दिवंगत कपूर कुमार टुडू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फुफेरे भाई थे. उनका निधन 6 मई 2025 को हुआ था. वे अपनी माता, पत्नी, दो पुत्रों एवं एक पुत्री को छोड़ गए हैं. कपूर कुमार टुडू ने झारखंड के लिए अपने जीवन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनकी यादें और संघर्ष आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।