उदित वाणी जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन ने मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया. सबल जमशेदपुर ने कक्षा छह के दिव्यांग बच्चों के लिए अपना पहला प्रशिक्षण शुरू किया. कक्षा छह के बारह छात्रों, नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड्स (नैब) के आठ और दिव्यज्योति के चार छात्रों ने ईआई के सहयोग से कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू किया. प्रशिक्षण मीना कुमारी, जमशेदपुर स्थित प्रशिक्षक और राजेश वाई, प्रशिक्षक ईआई, बैंगलोर द्वारा दिया जाएगा. पहले दिन मीना कुमारी ने छात्रों को कीबोर्ड की बुनियादी समझ हासिल करने में मदद की. मीना के साथ दीक्षा और सोनल ने छात्रों को पहले दिन कीबोर्ड, नोटपैड के उपयोग और बुनियादी कार्यक्षमता के लिए उन्मुख करने में सहायता की. छात्रों ने चीजों को जल्दी से उठाया और अपने बारे में लिखा. छात्र माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, मेलिंग इत्यादि जैसे अधिक कौशल हासिल करने के लिए उत्सुक हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।