उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-04 चौक से अंबेडकर चौक होते हुए इच्छापुर बस्ती तक जाने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है. लगातार उपेक्षा के कारण यह सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
हर दिन जोखिम, हर कदम पर खतरा
जर्जर सड़क पर चलते हुए दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस मार्ग से प्रतिदिन लगभग पाँच हजार लोग आते-जाते हैं. सहारा गार्डेन सिटी, आदित्या सिंडिकेट कॉलोनी और ग्वालापाड़ा की ओर जाने वाले अधिकांश लोग इसी रास्ते का उपयोग करते हैं. ऐसे में यह सड़क केवल बस्ती का रास्ता नहीं, बल्कि ज़िंदगी और मौत के बीच की डगमगाती कड़ी बन गई है.
स्थानीयों की पीड़ा: “डर लगता है इस सड़क पर चलने में”
इच्छापुर बस्ती के निवासी संतोष महतो का कहना है कि सड़क की हालत ऐसी है कि बीमार को अस्पताल ले जाना भी जोखिम भरा हो गया है. कहीं रास्ते में जाम लग गया तो मरीज की जान तक जा सकती है. वहीं सहारा गार्डेन सिटी के चंदन दास ने बताया कि शाम के समय सड़क पर जाम लगना आम बात है. काम से लौटते समय हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने नगर निगम पर आरोप लगाया कि केवल लीपापोती की जाती है. जो भी एजेंसी काम पर आती है, अधूरे गड्ढे छोड़कर चली जाती है.
नगर निगम की प्रतिक्रिया: जल्द होगी मरम्मत
इस संबंध में नगर निगम, आदित्यपुर के प्रशासक रवि प्रकाश से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि सड़क की बदहाली की जानकारी उन्हें प्राप्त हो चुकी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित सड़क की मरम्मत कराई जाएगी और स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।