उदित वाणी, आदित्यपुर: राममड़ैया बस्ती स्थित रेलवे के नए पुल के नीचे शनिवार को एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. रविवार को प्रशासन की निगरानी में शव को बरामद किया गया और अंत्यपरीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया.
प्रशासनिक निगरानी में हुई बरामदगी
पूरी कार्रवाई दंडाधिकारी के रूप में उपस्थित गम्हरिया के अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया और आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की की उपस्थिति में संपन्न हुई. शनिवार से ही शव आदित्यपुर पुलिस की निगरानी में रखा गया था.
जाँच में जुटी पुलिस
प्रशासन और पुलिस की टीम अब मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुट गई है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं. क्षेत्र में शोक और आश्चर्य का माहौल बना हुआ है.
क्या सामाजिक दबाव बना अपराध की वजह?
प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि नवजात को जन्म देने के बाद बदनामी के भय से किसी ने उसे पुल के नीचे फेंक दिया. यह घटना समाज में व्याप्त संवेदनहीनता और जिम्मेदारी के अभाव को भी उजागर करती है.
आगे की कार्रवाई अपेक्षित
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।