उदित वाणी, चांडिल: चांडिल प्रखंड के रूदिया पंचायत अंतर्गत दड़दा गांव के 72 परिवार बीते पंद्रह दिनों से अंधेरे में जीने को मजबूर थे. गांव में ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप थी. भीषण गर्मी और शिक्षा व्यवस्था दोनों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था.
विभाग तक पहुंची गुहार, फिर भी नहीं हुई सुनवाई
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया. लेकिन कई दिनों तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इस लापरवाही से ग्रामीणों में गहरी निराशा थी.
प्रकाशन बना परिवर्तन की चिंगारी
‘उदितवाणी’ दैनिक अखबार में खबर प्रकाशित होते ही विभाग हरकत में आया. उसी दिन त्वरित निर्णय लेते हुए नया ट्रांसफॉर्मर गांव में लगाया गया. जैसे ही बिजली आपूर्ति बहाल हुई, ग्रामीणों के चेहरे पर रौनक लौट आई. लोगों ने बताया कि बिजली आने से बच्चों की पढ़ाई में सुविधा होगी और गर्मी से राहत मिलेगी.
कार्यालय बंद, फिर भी 24 घंटे में कार्रवाई
रविवार को सरकारी अवकाश के बावजूद विभाग ने 24 घंटे के अंदर ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य आरंभ कर दिया. यह विभाग की सक्रियता और संवेदनशीलता का प्रतीक माना जा रहा है.
ग्रामीणों ने की सराहना
गांव में बिजली बहाली की दिशा में हुई इस पहल से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने विभाग के इस त्वरित कदम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसी तत्परता बनी रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।