उदित वाणी, जमशेदपुर : शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला टेल्को थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बदमाशों ने दिनदहाड़े सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए. पीड़िता अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सक्रिय सदस्य व पूर्व नौसैनिक योगेश्वर नंद सिंह की पत्नी श्रीमती स्वेता सिंह हैं.
जानकारी के अनुसार, यह वारदात शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे की है. श्रीमती सिंह टेल्को कॉलोनी स्थित जी.ई. हॉस्टल से लुपिटा चर्च रोड होते हुए मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. इसी दौरान एक चारपहिया वाहन में सवार बदमाशों ने चलती गाड़ी की पिछली खिड़की से झपटमारी की और उनके गले से सोने की चेन (मंगलसूत्र) छीन लिया. विरोध करने पर उन्होंने श्रीमती सिंह को धक्का दे दिया, जिससे उनके गर्दन और हाथ में चोटें आई हैं.
पीड़िता के अनुसार, छीनी गई चेन की अनुमानित कीमत 1 से 1.5 लाख रुपये के बीच है. घटना के बाद वह तुरंत टेल्को थाना पहुंचीं और थाना प्रभारी को पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आम दिनों की तरह ही वह टेल्को के राधिका नगर, खड़ंगझार स्थित अपने आवास से निकली थीं.
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि घटना के समय इलाके में कोई पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौजूद नहीं थी, जबकि सामान्यतः उस मार्ग पर पुलिस गश्ती दल घूमता है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. टेल्को थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
पूर्व सैनिक समाज व स्थानीय नागरिकों में घटना को लेकर आक्रोश है. लोगों ने प्रशासन से शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की मांग की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।