उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 को गर्व के साथ मनाया. इस अवसर पर अस्पताल में एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य नर्सिंग स्टाफ की अटूट निष्ठा और सेवा भावना को सम्मानित करना था. इस वर्ष की थीम है “हमारी नर्सें, हमारा भविष्य. नर्सों की देखभाल से मज़बूत होती है अर्थव्यवस्था”. यह इस बात पर प्रकाश डालती है कि नर्सें केवल स्वास्थ्य सेवा ही नहीं, बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था के व्यापक विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
850 लोगों की भागीदारी रही
सप्ताह भर चले कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण एक विशेष समारोह रहा, जिसकी अध्यक्षता डीबी सुंदरा रामम, वाइस प्रेसिडेंट – कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने की. कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी की भी उपस्थिति रही. इस आयोजन में टाटा मेन हॉस्पिटल की नर्सिंग स्टाफ, टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के एचओडी तथा वरिष्ठ अधिकारियों सहित कुल 850 से अधिक लोगों ने सहभागिता की. यह समारोह नर्सिंग समुदाय की अदम्य सहनशक्ति, निष्ठा और करुणा को समर्पित एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि थी. अपने संबोधन में सुंदरा रामम ने नर्सों द्वारा निभाई जा रही अग्रिम पंक्ति की नेतृत्वकारी भूमिका और उनकी निःस्वार्थ सेवा की प्रशंसा की. वहीं संजीव चौधरी ने नर्सिंग स्टाफ के स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करते हुए उनके प्रति निरंतर समर्थन और सम्मान की आवश्यकता पर बल दिया.
हेल्थ कैंप का भी आयोजन
विनिता सिंह, जनरल मैनेजर, मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील ने भी समारोह को संबोधित किया. उन्होंने नर्सिंग स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए टाटा मेन हॉस्पिटल की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि नर्सों के लिए एक सहयोगी, प्रगतिशील और सशक्त वातावरण तैयार करना संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है.पूरे सप्ताह के दौरान टाटा मेन हॉस्पिटल ने जमशेदपुर, जामाडोबा, नोआमुंडी और जोड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इन आयोजनों में रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर और वाद- विवाद सत्र शामिल थे. सभी गतिविधियों का उद्देश्य नर्सिंग के जज़्बे का जश्न मनाना और सराहना एवं विकास की संस्कृति को प्रोत्साहित करना था.
रक्तदान शिविर का भी आयोजन
टाटा मेन हॉस्पिटल, जमशेदपुर ने एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें स्वास्थ्य सेवा के सभी वर्गों के कर्मी, विशेषकर नर्सिंग छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस शिविर में कुल 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें से आधी हिस्सेदारी महिला रक्तदाताओं की थी, यह एक दुर्लभ और प्रेरणादायक उपलब्धि थी, जिसे उपस्थित अधिकारियों ने भी सराहा.जामाडोबा में, संजय राजोरिया, जनरल मैनेजर, झरिया डिवीजन ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों और नर्सिंग सुपरीटेंडेंट सिस्टर किरण टोप्पो के साथ फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
नोआमुंडी में नर्स दिवस
नोआमुंडी में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर गांव कांटाडिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर हमारे नए मोबाइल मेडिकल यूनिट की मदद से संचालित किया गया, जिसका उपयोग उद्घाटन के बाद पहली बार किया गया.स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य नि:शुल्क चिकित्सा जांच, विशेषज्ञ परामर्श, ब्लड शुगर परीक्षण, हीमोग्लोबिन स्तर की जांच और मलेरिया परजीवी की जांच उपलब्ध कराना था. इसके साथ ही, लाभार्थियों को आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त में वितरित की गईं. इस दौरान कई मलेरिया के संदिग्ध मामले पहचाने गए और उन्हें प्रभावी उपचार प्रदान किया गया.
जोडा में भी नर्स दिवस मना
जोड़ा में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के जश्न में शपथ ग्रहण समारोह और केक कटिंग समारोह शामिल था, जिसके बाद इस वर्ष की थीम पर एक वाद-विवाद सत्र आयोजित किया गया. साथ ही सत्र 2024- 25 के लिए सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र प्रस्तुति को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया. इस समारोह में मुख्य रूप से राजेश कुमार, चीफ, सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति रही.वेस्ट बोकारो में समारोह के दौरान दीप प्रज्वलन, नर्सों द्वारा शपथ, राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे विविध आयोजन हुए। इसके बाद मुख्य अतिथि अनुराग दीक्षित, जनरल मैनेजर, वेस्ट बोकारो ने शुभकामनाएं और प्रेरणादायक विचार साझा किए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।