उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आमजनों की समस्याएं सीधे सुनीं. विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए नागरिकों ने व्यक्तिगत, सामाजिक और प्रशासनिक मुद्दों से जुड़ी शिकायतें उनके समक्ष रखीं. उपायुक्त ने कई मामलों का समाधान मौके पर ही करते हुए त्वरित निर्णय लिया.
इन समस्याओं पर रहा जोर
जनता दरबार में आए 90 से अधिक नागरिकों ने निम्न विषयों पर अपनी पीड़ा साझा की:
शहरी क्षेत्र में पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी
निजी विद्यालयों में फीस छूट की मांग
दुकान आवंटन और भूमि विवाद
मानगो क्षेत्र में पेयजल संकट
आय प्रमाण पत्र जारी करने में देरी
म्यूटेशन और राजस्व संशोधन से जुड़ी जटिलताएं
आरक्षित कोटे में बच्चों के नामांकन की चुनौती
राशन कार्ड की त्रुटियां
पेंशन स्वीकृति में अड़चन
बालू आपूर्ति में अनियमितता
इनमें से कई समस्याओं का समाधान तत्काल कर दिया गया, जबकि शेष आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
प्रशासन का भरोसा: पारदर्शिता और त्वरित न्याय
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि जनता दरबार प्रशासन और नागरिकों के बीच सेतु की तरह कार्य करता है. यह मंच न केवल आम जनता को अपनी बात सीधे कहने का अवसर देता है, बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना को भी सशक्त करता है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों की गहन समीक्षा कर समयसीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।