उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू में एक पुराने विवाद को लेकर साईं मेडिकल स्टोर के मालिक रंजीत पांडेय की दुकान को जबरन बंद कराए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना आठ मई की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हरहरगुट्टू स्थित जोगी होटल के पास रहने वाले रंजीत पांडेय जब अपनी साईं मेडिकल नामक दुकान खोल रहे थे, तभी आरोपित उमा शंकर सिंह अपने सहयोगियों समरजीत सिंह, अजय सिंह और अन्य के साथ वहां पहुंचे और धमकी देते हुए दुकान बंद करा दी।
बताया जाता है कि दुकान तीन दिन तक बंद रही। बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद हस्तक्षेप कर दुकान खुलवाई गई। पुलिस अब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
रंजीत पांडेय का कहना है कि उनका उमा शंकर सिंह एवं अन्य के साथ किसी पुराने हादसे में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी घटना:
इधर, बागबेड़ा थाना क्षेत्र की ही घाघीडीह गंगोत्री कॉलोनी की रहने वाली सावित्री कुमारी ने अपने पड़ोसी मथुरा प्रसाद एवं उनके परिजनों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
यह घटना 12 मई की बताई जा रही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का रुख:
बागबेड़ा थाना प्रभारी ने दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए कहा है कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।