उदित वाणी, जमशेदपुर: खासमहल स्थित सिविल सर्जन सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) की एक दिवसीय मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने की। बैठक के साथ-साथ AEFI (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) से संबंधित प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया।
सभी अटल क्लिनिक व शहरी आयुष्मान केंद्रों में टीकाकरण का निर्देश
सिविल सर्जन ने जिले के सभी अटल क्लिनिक और शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में टीकाकरण की नियमित शुरुआत सुनिश्चित करने और शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यक्ष्मा, मलेरिया, कुष्ठ जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की भी जानकारी ली।
AEFI के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर
बैठक में जिला आरओ-सीएचओ पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार पंडा ने AEFI उपचार संबंधी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी और इसके प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया।
बालिगुमा और मानुषमुढीया पीएचसी को NQAS प्रमाणन
सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बालिगुमा को झारखंड राज्य का पहला अर्बन-PHC बनने का गौरव प्राप्त हुआ है जिसे NQAS (National Quality Assurance Standards) प्रमाणन मिला है। इसके अलावा, मानुषमुढीया PHC, बहरागोड़ा को झारखंड का दूसरा NQAS सर्टिफाइड PHC बनने की उपलब्धि मिली है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सिविल सर्जन ने पूरी स्वास्थ्य विभाग टीम को बधाई दी।
बैठक में शामिल रहे कई स्वास्थ्यकर्मी और प्रतिनिधि
इस बैठक में डॉ. सौमाल्या घोष, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव, मनीष कुमार सिंह, दीपक कुमार, राजेश कुमार, विशाल कुमार, अमित कुमार सहित सभी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, एएनएम, यूबीटीटी, पीएसआई-इंडिया, सहिया-साथी और बिमल दास उपस्थित रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।