उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निर्देश दिया गया कि थाना स्तर पर सभी निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ कार्यशालाएं आयोजित की जाएं जिसमें डालसा के प्रतिनिधि भी शामिल हों। साथ ही स्कूलों में पहले से गठित प्रहरी क्लब की नियमित बैठक सुनिश्चित कर विद्यार्थियों के बीच नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता फैलाई जाए।
ड्रग इंस्पेक्टर देंगे मासिक रिपोर्ट, दुकानों में लगेगी प्रतिबंधित दवाओं की सूची
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि ड्रग इंस्पेक्टर प्रत्येक माह दवा दुकानों में बिक रही नार्कोटिक दवाओं के विक्रय और स्टॉक की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही सभी दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं की सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए।
मादक पदार्थों की खेती और तस्करी पर निगरानी
जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बीटीएम के माध्यम से मादक पदार्थों की संभावित खेती वाले क्षेत्रों की जांच कर रिपोर्ट दें। अंतरराज्यीय व अंतरजिला मार्गों पर ड्रग्स की तस्करी पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई की बात कही गई।
जनवरी से अप्रैल तक 13 कांड, 36 गिरफ्तारियां
पुलिस विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 13 मामले दर्ज हुए हैं जिनमें 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में गांजा, ब्राउन शुगर, कफ सीरप, डोडा आदि जब्त किए गए हैं। तीन अभियुक्तों पर PIT NDPS के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया है।रेलवे डीएसपी ने जानकारी दी कि विगत चार महीनों में 87 किलो गांजा बरामद किया गया। वहीं उत्पाद विभाग ने बताया कि वर्ष 2024-25 में कुल 769 मामले दर्ज हुए, जिनमें 73 अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
अवैध शराब के खिलाफ व्यापक कार्रवाई
पिछले वित्तीय वर्ष में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हुई जिसमें 18364 लीटर चुलाई शराब, 3.45 लाख किलो जावा महुआ, 4001 लीटर विदेशी शराब, 671 लीटर बीयर, 1140 लीटर स्प्रिट और 5.62 लीटर देशी शराब जब्त की गई।
नशा पीड़ितों के लिए पुनर्वास और काउंसलिंग की पहल
बैठक में नशे के शिकार लोगों और उनके परिवारों की नियमित काउंसलिंग एवं पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से उन्हें सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्हें स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की संवेदनशील पहल करने की बात कही गई।
नशे की सूचना देने के लिए अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि यदि वे ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन या परिवहन के बारे में कोई सूचना रखते हैं तो उसे टोल फ्री नंबर 112 या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर जरूर साझा करें।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
इस बैठक में डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार, डीसीएलआर गौतम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीएसई, डीईओ, तीनों नगर निकाय के सहायक नगर आयुक्त, ड्रग इंस्पेक्टर, फूड इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।