उदित वाणी, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के कुंज नगर में चेन छिनतई की घटना से सनसनी फैल गई। कामेश्वर यादव की पत्नी जब घर के बाहर टहल रही थीं, तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक तेजी से आए और महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों आरोपी वहां से भाग चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।
जांच के क्रम में पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक का नाम केशव झा है, जो खुद भी कुंज नगर का ही निवासी है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान केशव झा ने अपने साथी का भी नाम उजागर किया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
फिलहाल पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
इस वारदात के बाद कुंज नगर समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है, हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। सोनारी थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की छानबीन जारी है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।