उदित वाणी, लोहरदगा: एग्रीको हेल्थ एसोसिएशन द्वारा आयोजित समर कैंप 2025 का उद्घाटन समारोह सोमवार, 12 मई को हर्षोल्लास के साथ एग्रीको मैदान में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी) ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की.
बच्चों के विकास की दिशा में रचनात्मक पहल
इस कैंप में 600 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया है. आयोजन समिति में अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव सनोज सिंह, कोषाध्यक्ष राजा राव सहित एसोसिएशन की पूरी टीम की सक्रिय भूमिका रही. उद्घाटन के मौके पर जुंबा डांस की विशेष प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. मुख्य अतिथि अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि समर कैंप बच्चों के समग्र विकास का माध्यम बनते हैं. इससे बच्चों में नई कौशलों की सीख, आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और सामाजिक समझ विकसित होती है. उन्होंने आयोजकों को इस रचनात्मक प्रयास के लिए बधाई दी.
राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों से होगा प्रशिक्षण
यह समर कैंप 12 मई से 26 मई तक आयोजित किया जा रहा है. आयोजकों के अनुसार, इस दौरान जिला एवं राज्य स्तर के अनुभवी प्रशिक्षक बच्चों को विभिन्न खेलों, नृत्य, योग, आर्ट एंड क्राफ्ट, और आत्मरक्षा जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण देंगे. यह पहल न केवल बच्चों को शारीरिक रूप से सक्रिय बनाएगी बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी सशक्त करेगी.
स्वास्थ्य, मित्रता और आनंद का मेल
शिविर का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है, साथ ही उन्हें नए मित्र बनाने और छुट्टियों को रचनात्मक तरीके से बिताने का अवसर भी देना है. आयोजकों का मानना है कि ऐसे शिविर बच्चों को तकनीक और स्क्रीन से हटाकर जीवन के रंगों से जोड़ते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।