नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टाटा आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों को 17 मई से दोबारा शुरू करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. नए कार्यक्रम के अनुसार, लीग चरण के शेष 13 मैच 17 से 27 मई के बीच देश के छह अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे.
धर्मशाला की घटना बनी थी बाधा
गौरतलब है कि 8 मई को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण मैच बीच में रोकना पड़ा था. उस समय तक पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 122 रन पर 1 विकेट गंवाया था. इसके बाद पूरे टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था.
जयपुर में होगा अधूरा मुकाबला
बीसीसीआई ने बताया कि यह अधूरा मुकाबला 24 मई को जयपुर में फिर से आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा लीग चरण में आने वाले दोनों रविवार को डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) भी होंगे.
प्लेऑफ और फाइनल की तिथियाँ घोषित
पहला क्वालिफायर: 29 मई
एलीमिनेटर: 30 मई
दूसरा क्वालिफायर: 1 जून
फाइनल मुकाबला: 3 जून
हालांकि, प्लेऑफ और फाइनल के लिए स्थानों की घोषणा अभी बाकी है. बीसीसीआई ने जल्द ही इस संबंध में विवरण साझा करने की बात कही है.
भारतीय सेना को समर्पित हुआ क्रिकेट का यह पुनरारंभ
बोर्ड ने भारतीय सशस्त्र बलों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी और सतर्कता के कारण आईपीएल की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी है. बीसीसीआई ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए टूर्नामेंट के सफल और सम्मानजनक समापन का संकल्प दोहराया है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।