- देवाशीष चक्रवर्ती उर्फ पिंटू दा ने सचिव पद पर निर्दलीय पर्चा भर कर दोनों टीमों की बढ़ायी टेंशन
उदित वाणी, रांची : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन [जेएससीए] के 18 मई को होने वाले चुनाव को लेकर उद्योगपति एस के बेहरा गुट के सदस्यों ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. बेहरा गुट ने अपना नाम टीम एस के बेहरा-अमिताभ के लोग दिया है. जिसमें अध्यक्ष के पद के लिए एस के बेहरा समेत उपाध्यक्ष-नंदू पटेल, सचिव-एस बी सिंह, कोषाध्यक्ष-सौम्य सेन, संयुक्त सचिव-राजकुमार शर्मा, जिला संघ के प्रतिनिधि-आलोक कुमार राय, प्रवीर कुमार सिंह, अरुण राय और दिनेश कुमार सिंह, कमिटी मेंबर-मो उज्जैर, श्रवण जाजोदिया, गोपाल कृष्ण सहाय, गुरवारी हेंब्रम और नवल किशोर उपाध्याय तथा स्कूल क्लब के प्रतिनिधि के रूप में शुभम कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
वहीं मंगलवार को अजयनाथ शाहदेव गुट के द टीम की ओर से संयुक्त सचिव पद के लिए आरफी तथा जिला संघ के प्रतिनिधि के रूप में शैलेन्द्र कुमार, राघवेंद्र नारायण सिंह और उत्तम कुमार विश्वास ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि शाहदेव गुट के अन्य पदधारियों के लिए सोमवार को ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. इधर कई बर्षों से जेएससीए के सचिव पद पर काबिज रहे देवाशीष चक्रवर्ती उर्फ पिंटू दा ने भी निर्दलीय पर्चा भर कर दोनों ही टीमों की टेंशन बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक एस के बेहरा की टीम द्वारा इस बार पिंटू दा को सचिव की जगह कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ाने का आग्रह किया गया था. जिसपर पिंटू दा बेहरा गुट की बैठक से बाहर निकल गये और बाद में उन्होंने सचिव पद के लिए निर्दलीय पर्चा भर दिया.
लिहाजा बुधवार को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. दोनों टीमों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के साथ ही बैठकों का दौर और जोड़-तोड़ की रणनीति शुरू हो गया है तथा जेएससीए का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. दोनों ही गुटों द्वारा जेएससीए व स्टेडियम के संस्थापक अमिताभ चौघरी के नाम को भुनाने का प्रयास किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।