उदित वाणी, रांची : पूर्व मंत्री व झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने नाई जाति को ओबीसी श्रेणी से हटाकर अनुसूचित जाति वर्ग की श्रेणी में शामिल करने की मांग की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर नाई जाति के लिए अन्य कई मांगे भी की है. तिर्की ने भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित करने का आ्रह किया है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने सम्पूर्ण समाज बिशेषकर उपेक्षित एवं सुविधा विहीन लोगों के हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
जिसके मद्देनज़र उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर सरकारी स्तर पर समारोह का भी आयोजन किया जाना चाहिए. उन्होंने राज्य में झारखण्ड केश कला बोर्ड गठित करने की मांग करते हुए कहा कि नाई जाति को सीएनटी एक्ट-1908 से पूर्णतया मुक्त कर उनकी जमीन के व्यवसायिक उपयोग समेत बैंक लोन इत्यादि में भी उन्हें सुविधा दिया जाना चाहिए. इसके अलावा तिर्की ने शैक्षणिक एवं उच्चशिक्षा में पढ़ाई के लिये नाई समाज के छात्र-छात्राओं को संरक्षण एवं सब्सिडी देने, प्रत्येक प्रखंड एवं मंडल स्तर पर कर्पूरी भवन की स्थापना करने की भी मांग सरकार से की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।