उदित वाणी, जमशेदपुर : साकची स्थित होटल अल डोराडो में युवती द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को जेल भेज दिया है। मृतका रुखसाना परवीन उर्फ दानिश के पिता मोहम्मद शकील के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और जबरन देह व्यापार में धकेलने के आरोप में यह कार्रवाई की है।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उनमें होटल मैनेजर अब्दुल शफीक (निवासी – ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो), ऋतुराज कुमार, पंकज शर्मा (निवासी – राजेंद्रनगर, साकची) और मृतका की सहेली दीपा दीप (निवासी – ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो) शामिल हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस ने देह व्यापार से जुड़ी कई अन्य युवतियों को थाने बुलाकर पूछताछ की है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि मृतका को आत्महत्या के लिए कैसे उकसाया गया और किस तरह से उसे इस धंधे में जबरन शामिल किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश जारी है। मामले में पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और होटल की गतिविधियों पर भी गहन नजर रखी जा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।