उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में आम नागरिकों से मुलाकात की. उन्होंने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए.
विविध मुद्दों से जुड़ी शिकायतें, समाधान की उम्मीद
जनता दरबार में फरियादियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी समस्याएं रखीं. इनमें केन्द्रीय विद्यालय में नामांकन, एफआईआर दर्ज न किया जाना, चौकीदार की नियुक्ति संबंधी जानकारी, जमीन विवाद, निजी स्कूलों में प्रवेश, वृद्धावस्था पेंशन, अनुकम्पा पर नियुक्ति, लंबित वेतन, दुकान आवंटन, अवैध कब्जा, मइंया सम्मान योजना की राशि डीबीटी न होना, दहेज प्रताड़ना, मारपीट, आवास योजना का लाभ और सड़क निर्माण जैसी जनहित से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं.
कुछ मामलों में तत्काल कार्रवाई, अन्य को भेजा गया संबंधित विभाग को
उपायुक्त ने प्रत्येक फरियादी से विस्तारपूर्वक बात कर उनकी बातों को गंभीरता से सुना. कई मामलों में उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए त्वरित कार्रवाई करवाई. वहीं जिन मामलों की जांच आवश्यक थी, उन्हें विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया.
समाधान की प्रक्रिया में दिखी तत्परता
जनता दरबार में उपायुक्त की सक्रियता और समस्याओं के प्रति संवेदनशील रवैये से लोगों में भरोसा जगा. इस पहल को नागरिकों ने सकारात्मक बताते हुए उम्मीद जताई कि प्रशासन इसी तरह जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान में तत्पर बना रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।