नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम की आधिकारिक घोषणा के बावजूद पंजाब के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा सतर्कता बरकरार है. मंगलवार को गुरदासपुर को छोड़कर अमृतसर, पठानकोट, जालंधर और होशियारपुर जिलों में स्कूल एहतियात के तौर पर बंद रखे गए हैं.
ब्लैकआउट और सतर्कता के बीच प्रशासनिक चेतावनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद सोमवार शाम से ही इन जिलों में नागरिकों से अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की गई. अमृतसर और पठानकोट में आंशिक ब्लैकआउट लागू किया गया, वहीं होशियारपुर और जालंधर में सेना के निर्देश पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
जालंधर में गिराया गया ड्रोन, जांच जारी
जालंधर के मंड गांव के पास सोमवार रात 9.20 बजे सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया. डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम मलबा एकत्र करने में जुटी है. उन्होंने नागरिकों से मलबे के पास न जाने और पुलिस को तत्काल सूचना देने की अपील की है.
होशियारपुर में धमाके, सेना के निर्देश पर कार्रवाई
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि दसूया और मुकेरिया क्षेत्रों में धमाकों की आवाज सुनी गई. इसके बाद सेना से मिली सूचना के आधार पर इन क्षेत्रों में ब्लैकआउट लागू किया गया.
अमृतसर में भी अलर्ट, फ्लाइट डायवर्ट
हालांकि अमृतसर में गतिविधियाँ सामान्य रहीं, लेकिन शाम के समय कुछ घंटों के लिए ब्लैकआउट किया गया. ड्रोन गतिविधियों के चलते दिल्ली-अमृतसर इंडिगो फ्लाइट को अन्यत्र डायवर्ट करना पड़ा. सुबह अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने ‘X’ पर जानकारी दी कि अलर्ट समाप्त हो चुका है और जनजीवन सामान्य हो रहा है.
पठानकोट पर भी नजर, सीमावर्ती बामियाल में ड्रोन देखे जाने की सूचना
पठानकोट के बामियाल क्षेत्र में भी ड्रोन गतिविधियाँ दर्ज की गई हैं, जिससे प्रशासन सतर्क है. सेना व स्थानीय प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘आतंक और वार्ता’ तथा ‘खून और पानी’ एक साथ नहीं बह सकते. उनका यह बयान सीमा पार आतंकी गतिविधियों की पृष्ठभूमि में आया है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।