नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों से आने-जाने वाली कई हवाई सेवाएं अस्थायी रूप से रद्द कर दी गई हैं. एयर इंडिया और इंडिगो ने मंगलवार को यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और हालात की गंभीरता को देखते हुए लिया है.
एयर इंडिया ने किन शहरों की उड़ानें कीं रद्द
एयर इंडिया ने 13 मई को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से संचालित होने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं.
एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और समय-समय पर आवश्यक जानकारी साझा की जाएगी.”
संपर्क सूत्र और जानकारी के माध्यम
यात्रियों को सलाह दी गई है कि अधिक जानकारी के लिए एयर इंडिया के संपर्क केंद्र 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इंडिगो ने भी दी सावधानी की चेतावनी
इंडिगो ने भी 13 मई को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह और राजकोट के लिए निर्धारित कई उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि “हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. किसी भी असुविधा के लिए खेद है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले ऐप या व्हाट्सएप पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें.”
दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य, लेकिन सतर्कता ज़रूरी
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने जानकारी दी है कि वहां फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. हालांकि, सुरक्षा कारणों से कुछ उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है और चेक-इन तथा सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है.
यात्रियों के लिए यात्रा से पहले आवश्यक निर्देश
अपनी-अपनी एयरलाइन से अद्यतन जानकारी लें.
सुरक्षा जांच को ध्यान में रखते हुए समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें.
चेक-इन और हैंडबैग नियमों का पालन करें.
सिर्फ आधिकारिक स्रोतों (एयरलाइन वेबसाइट या एयरपोर्ट पोर्टल) से ही जानकारी प्राप्त करें.
सुरक्षा और एयरलाइन कर्मियों के निर्देशों का पालन करें.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।