उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील ने अग्रणी भूविज्ञानी प्रमथ नाथ बोस (जिन्हें पी एन बोस के नाम से जाना जाता है) को सोमवार को उनकी 170वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सेवाएं) डी बी सुंदर रामम और विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी उपस्थित थे. इस अवसर पर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की झारखंड राज्य इकाई के उप महानिदेशक अखौरी विश्वप्रिय विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर एक्सीलेंस के सहयोग से प्राकृतिक संसाधन प्रभाग (एनआरडी) द्वारा किया गया था. इस अवसर पर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कच्चा माल) संदीप कुमार, टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेन्ट शैलेश कुमार सिंह, एनआरडी के प्रमुख, टाटा स्टील के अधिकारी और टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे.
खान और धातुओं में भारत को आत्म निर्भर बनाया
टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कच्चा माल) संदीप कुमार ने कहा, “पी एन बोस ने खानों और धातुओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त किया. यह उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्रीय उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता थी जिसने भारत के पहले एकीकृत इस्पात संयंत्र को जन्म दिया. टाटा स्टील में हम न केवल उनकी उपलब्धियों को याद करते हैं, बल्कि नवाचार की भावना के लिए खुद को फिर से समर्पित करते हैं जो पीएन बोस को उनकी 170वीं जयंती पर एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”
अतिथियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया
दिन की शुरुआत सुबह श्रद्धांजलि के साथ हुई, जहां टाटा स्टील के वरिष्ठ प्रबंधन और कर्मचारियों ने आर्मरी ग्राउंड के पास पी एन बोस को श्रद्धांजलि दी. सभी स्थानों पर टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए डिजिटल श्रद्धांजलि की भी योजना बनाई गई थी. टाटा स्टील के प्राकृतिक संसाधन प्रभाग ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस में पी एन बोस मेमोरियल लेक्चर का भी आयोजन किया. व्याख्यान के अतिथि वक्ता भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, झारखंड राज्य इकाई के उप महानिदेशक अखौरी विश्वप्रिया थे. व्याख्यान सत्र का विषय था “झारखंड के भूविज्ञान पर अवलोकन और महत्वपूर्ण और सामरिक खनिज (सीएसएम) अन्वेषण की स्थिति: चुनौतियां और अवसर.” सत्र में टाटा स्टील के एनआरडी से 70 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन टाटा स्टील के मुख्य भूविज्ञानी (कोयला) मनोज कुमार ने दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।