उदित वाणी, जमशेदपुर : सोमवार को पोटका में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ऑटो और अज्ञात वाहन के बीच सीधी टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक शंभू गोप (उम्र लगभग 40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला, पुरुष और बच्चों सहित करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल यात्रियों में गोपी, बिरंकणी, नमिता, राजबाला और ननिका शामिल हैं। इन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पहले पोटका के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से स्थिति नाजुक देखते हुए सभी को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज पोटका स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी यात्री एक ही परिवार के हैं। वे चाईबासा से बस द्वारा पोटका पहुंचे थे और वहां से ऑटो में सवार होकर किसी रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को त्वरित सहायता पहुंचाई और पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।