उदित वाणी, बहरागोड़ा: मारवाड़ी युवा मंच, टाटानगर अचीवर्स शाखा ने अपनी समाज सेवा की प्रतिबद्धता को एक नया आयाम देते हुए बहरागोड़ा के गीता आश्रम परिसर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शीतल पेयजल हेतु वाटर कूलर (अमृत धारा) की स्थापना की है. इस जनकल्याणकारी कार्य का प्रायोजन सावा फाइनेंशियल डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया.
भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर आरंभ हुआ समारोह
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव-सा वातावरण रहा. आयोजन का उद्देश्य भीषण गर्मी में विद्यार्थियों को शुद्ध व ठंडा जल उपलब्ध कराना था.
समाजहित में समर्पित रहा आयोजन, विद्यालय परिवार ने किया सम्मान
विद्यालय के प्रधानाचार्य जगन्नाथ कुईला सहित समस्त आचार्यगण एवं दीदीजी ने मंच की इस पहल की सराहना करते हुए उसे हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने इसे एक अनुकरणीय प्रयास बताया जो शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और सेवा को भी जोड़ता है.
समाजसेवियों, शिक्षाविदों और मंच पदाधिकारियों ने साझा की सहभागिता
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष CA मुकेश अग्रवाल, सचिव विजय सोनी, कोषाध्यक्ष CA मनीष अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, अमृत धारा संयोजक उमंग अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक अश्वनी अग्रवाल, सहकारिता बैंक के प्रबंधक संतोष साहू, विभाग कार्यवाह मनोज गिरी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।