रांची: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो अज्ञात युवकों की नृशंस हत्या कर दी गई. दोनों के शव बालसिरिंग पुल के निकट एक सुनसान स्थान से बरामद किए गए. पुलिस को आशंका है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शवों को वहां फेंका गया है.
पहचान अब तक अनजान
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि गर्दन पर धारदार हथियार के गहरे घाव हैं. सोमवार सुबह जब लोगों की भीड़ मौके पर जमा हुई तो कोई भी मृतकों की पहचान नहीं कर सका. पुलिस ने रांची समेत अन्य जिलों के थानों को मृतकों की तस्वीरें भेज दी हैं और यह जानकारी मांगी है कि कहीं से किसी युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है या नहीं.
शव मिलने की जगह से मिले अहम सुराग
जहाँ से शव मिले, वह क्षेत्र आमतौर पर निर्जन रहता है. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने इसी का फायदा उठाकर शव वहां फेंके. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.
तीन दिन में तीसरी वारदात, पहले भी दो शव बरामद
झारखंड में बीते कुछ दिनों में इस तरह की कई वारदातें सामने आई हैं. तीन दिन पहले रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में भी एक युवक का शव मिला था. वहीं, खूंटी जिले के मारंगहादा में 10 दिन पूर्व एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी. इन दोनों मामलों में भी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।