उदित वाणी, जमशेदपुर: आगामी 18 मई को रांची में होनेवाले झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है. अभी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.नामांकन प्रक्रिया 9 से शुरू हो गयी है जो 13 मई तक चलेगी. जानकारों का कहना है कि 12 मई को बूध पूर्णिमा के शुभ दिन को अधिकांश लोगो द्वारा नामांकन दाखिल किये जाने की संभावना है. चुनाव की सारी प्रक्रिया रांची में पूरी की जाएगी. सोमवार को नामांकन दाखिल करने जमशेदपुर समेत कोल्हान से कई लोग जायेंगे.
जेएससीए की आम सभा भी 18 को
जेएससीए की वार्षिक आम बैठक और बहुप्रतीक्षित चुनाव 18 मई को रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में आयोजित किए जाएंगे। एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें पिछली एजीएम में पारित प्रस्तावों की पुष्टि की जाएगी। बैठक में 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही सत्र 2025-26 के लिए नए ऑडिटर की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
एजीएम के ठीक बाद चुनाव प्रक्रिया के तहत जेएससीए की नई प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा। इस चुनाव में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक संयुक्त सचिव और पांच कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा। इसके साथ-साथ चार जिला प्रतिनिधि, एक स्कूल प्रतिनिधि, एक क्लब प्रतिनिधि, और एक संस्थान प्रतिनिधि का भी चयन किया जाएगा।
सत्र 2025-28 के लिए चुनाव
चुनावी अधिसूचना के अनुसार, सत्र 2025-28 के लिए चुनाव 18 मई को जेएससीए एकेडेमिक ब्लॉक रांची में होगा। नामांकन पत्र लेने व जमा करने की तिथि 9 से 13 मई, नामांकन पत्रों की जांच 13 मई, नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मई, अंतिम उम्मीदवार सूची जारी 14 मई को, मतदान व परिणाम घोषणा 18 मई को होगी। जेएससीए ने सभी सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे बैठक एवं मतदान के दिन संघ द्वारा जारी पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाएं.
शेड्यूल के साथ मतदाता सूची का भी प्रकाशन कर दिया गया है। इसमें 633 लाइफ मेंबर, 9 संस्थान, 24 क्लब और 29 स्कूल शामिल हैं। कुल 718 वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।