उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत मानगो पुल पर गुरुवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर सोनारी निवासी सूबेदार प्रसाद (50) और रोहित सोरेन (40) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों डिमना में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करते थे और काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर टर्निंग के पास हुआ, जब अचानक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक सूबेदार प्रसाद सोनारी पंचवटी नगर के निवासी थे, जबकि रोहित सोरेन सोनारी ग्वाला बस्ती में रहते थे। दोनों की असमय मौत से इलाके में शोक की लहर है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।