रांची: ‘मदर्स डे’ के अवसर पर झारखंड के प्रमुख राजनेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से मां के प्रति अपने प्रेम, सम्मान और आभार को भावपूर्ण शब्दों में व्यक्त किया. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर मातृत्व की महिमा में डूबे संदेशों के साथ निजी तस्वीरें भी साझा की गईं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आत्मीय श्रद्धा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी मां रूपी सोरेन के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा – “मां सिर्फ जन्म नहीं देती, वह हर दिन जीना सिखाती है. मातृदिवस की शुभकामनाएं और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर सपूतों की माताओं को शत-शत नमन.”
रघुवर दास ने मां को बताया सम्पूर्ण ब्रह्मांड
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा – “मां, इस एक शब्द में पूरी सृष्टि समाई हुई है. मां प्रसन्न है तो ईश्वर भी प्रसन्न होता है. मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”
अर्जुन मुंडा का संस्कृत में मातृ वंदन
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी मां के साथ भावुक क्षण साझा करते हुए लिखा – “न मातु: परदैवतम्… यानी मां से बढ़कर कोई देवता नहीं. मातृदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की स्मृति में मां
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए लिखा – “मां सिर्फ एक शब्द नहीं, संवेदना, सुरक्षा और समर्पण की जीवंत भावना है. उसके आंचल में सुकून है और आशीर्वाद में संसार की सबसे बड़ी शक्ति.” उन्होंने मां की अनुपस्थिति को बेहद पीड़ादायक बताया.
दीपिका पांडेय सिंह का ममत्वपूर्ण संदेश
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने लिखा – “मां एक रिश्ता नहीं, वह एक संपूर्ण संसार हैं. उनकी ममता में स्वयं भगवान मुस्कराते हैं. आइए इस दिन सभी माताओं की सेवा, त्याग और प्रेम को स्मरण कर उन्हें नमन करें.”
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।